Hindi, asked by sukhbirgupta8, 11 months ago

Swatch bharat abhiyan par nibandh​

Answers

Answered by dranilmanhasbari
1

स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा चलाये जाने वाला एक सफाई अभियान है, जिसकी शुरुवात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महात्मा गांधी के 145 वें जन्मदिन के अवसर पर 2 अक्टूबर 2014 को किया गया था। यह अभियान पूरे भारत में सफाई के उद्देश्य से शुरू किया गया। प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की है की वे स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ें और अन्य लोगों को भी इससे जुड़ने के लिये प्रेरित करे, ताकि हमारा देश दुनिया का सबसे अच्छा और सबसे स्वच्छ बन सके। इस अभियान की शुरुवात स्वयं नरेंद्र मोदी ने सड़क की सफाई कर के की थी।

स्वच्छ भारत अभियान भारत की सबसे बड़ी सफाई अभियान है, जिसके शुभारम्भ पर लगभग 30 लाख स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों और सरकारी कर्मचारियों ने भाग लिया। शुभारंभ के दिन प्रधानमंत्री ने नौ हस्तियों के नामो की घोषणा की और उनसे अपने क्षेत्र में सफाई अभियान को बढाने और आम जनता को उससे जुड़ने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि इन हस्तियों को अगले 9 लोगों को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित करें और ये शृंखला तब तक चलेगी जब तक की पुरे भारत तक इसका सन्देश न पहुंच जाये।

उन्होंने यह भी कहा कि हर भारतीय इसे एक चुनौती के रूप में ले और इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपना पूरा प्रयास करे। उन्होंने आम जनता को इससे जुड़ने का अनुरोध किया और कहा की वे सफाई की तस्वीर सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक, ट्विटर व अन्य वेबसाइट पर डालें और अन्य लोगो को भी इससे जुड़ने के लिए प्रेरित करे। इस तरह भारत एक स्वच्छ देश हो सकता है।

इस मिशन के तहत हर वर्ष स्वच्छता सर्वेछण किया जाता है, जिसके तहत स्वछता सर्वेक्षण 2019 में छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र क्रमशः इस वर्ष के पहले, दूसरे और तीसरे सबसे स्वच्छ राज्य हैं। इस प्रकार के आयोजनों से लोगों में उत्साह बना रहता है और वे जीतने का भरपूर प्रयास करते हैं।

Answered by amitusinfra2014
0

SWACHCH BHARAT ABHIYAN

by xyz

Swachch Bharat Abhiyan is a Swachch Bharat Mission led by the Government of India on 145th birth anniversary of the great person, Mahatma Gandhi on 2nd of October,2014.It was launched at the Rajghat, New Delhi.It aims to clean up of streets,roads and infrastructure of Indian cities,towns and rural areas.The objectives of Swachch Bharat Abhiyan include eliminating open defecation through the construction of household-owned and community-owned toilets and establishing accountable mechanism of monitoring toilet use.Our Prime Minister,Shri Narendra Modi, himself initiated the cleanliness drive at Mandir Marg Police Station.By inviting people to participate in the drive, the Swachch Bharat Abhiyan has turned into a National Movement.A sense of responsibilty has been evoked among the people through the Clean India Movement. Understanding the significance of sanitation ;Shri Narendra Modi has simultanously addressed the health problem that roughly half of the Indian families have to deal with due to lack of proper toilet in their homes.

.......Please make the answer brainliest....

Similar questions