Hindi, asked by misses72, 1 year ago

swatch bharat.

essay in hindi plz fast

Answers

Answered by amanraj2272
2



Home

स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध

Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने महात्मा गाँधी जी की जयंती 2 अक्टूबर 2014 के उपलक्ष में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुवात की थी| यह एस्से हमने हमने स्वच्छ भारत अभियान के उपर लिखा है, तो चलिए निचे अब इस एस्से को पढ़ते है|

Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi 100 Words

वैसे तो स्वच्छ भारत अभियान को स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छता अभियान भी कहा जाता है| स्वच्छ भारत अभियान एक राष्ट्रीय स्तरीय अभियान है| महात्मा गाँधी जी की 145वीं जयंती के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान के आरंभ की घोषणा की| यह अभियान प्रधानमंत्री जी की महत्वकांशी परियोजना में से एक है 2 अक्टूबर 2014 को उन्होंने राजपथ पर जनसमूह को संबोधित करते हुए सभी राष्ट्रवासियों से स्वच्छ भारत अभियान में भाग लेने और इसे सफल बनाने को कहा| साफ-सफाई के संदर्भ में देखा जाए तो यह बयान अब तक का सबसे बड़ा स्वच्छता अभियान है| साफ सफाई को लेकर दुनिया भर में भारत की छवि बदलने के लिए हमारे प्रधानमंत्री जी बहुत गंभीर है| उनकी इच्छा स्वच्छ भारत अभियान को एक जन आंदोलन बनाकर देशवासियों को गंभीरता से इससे जोड़ने की है|

Similar questions