swatntra bharta and atamnirbhar bharat in hindi
Answers
Answer:
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवाओं व लोगों में देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए आत्मनिर्भर भारत स्वतंत्र भारत प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रतिभागी 10 अगस्त तक भाग ले सकते हैं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 14 वर्ष या इससे अधिक आयु के भारतीय नागरिक भाग ले सकते हैं। किसी व्यक्ति को प्रश्नोत्तरी में केवल एक बार भाग लेने की अनुमति है। प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के लिए एक ही मोबाइल नंबर और एक ही ईमेल आइडी का एक से अधिक बार उपयोग नहीं किया जा सकता है। आत्मनिर्भर भारत थीम पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे। नेहरू युवा केंद्र नारनौल के जिला युवा समन्वयक महेंद्र कुमार नायक ने बताया कि अंग्रेजी व हिदी भाषा में 20 प्रश्नों के उत्तर पांच मिनट में देने होंगे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 25 हजार रुपये, उपविजेता को 15 हजार रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 10 हजार रुपये तथा अंतिम 7 विजेताओं को पांच-पांच हजार रुपए के साथ ऑनलाइन प्रसस्ती पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए लिक और नियम अनुसार ऑनलाइन भाग ले सकते हैं। आवेदन के लिए माई गवर्नमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, होम पेज पर आत्मनिर्भर भारत-स्वतंत्र भारत क्विज के बटन पर क्लिक करना होगा उसके बाद लॉग इन टू प्ले क्विज के बटन पर क्लिक करने के बाद अपना नाम, जन्म-तिथि, ई-मेल, पता व मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। पंजीकरण करने के बाद क्विज स्टार्ट के बटन पर क्लिक कर स्वतंत्र भारत क्विज 2020 में भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी क्विज की अंतिम तिथि के बाद अपना स्कोर देख सकते हैं। जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा व रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर ने इस ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए महेंद्रगढ़ के सभी युवा मंडल, युवक व युवतियों से आह्वान किया है।
Explanation:
make me BRAINList and give like this page
Answer:
स्वतंत्र भारत!
आत्मनिर्भर भारत!