History, asked by surajsimgh635, 2 months ago

T-11
महान और लघु परम्परा जैसे शब्द किस इतिहासकार ने प्रयुक्त किए?​

Answers

Answered by bhatiamona
16

महान और लघु परम्परा जैसे शब्द किस इतिहासकार ने प्रयुक्त किए ?​

महान और लघु जैसे शब्द बीसवीं शताब्दी के समाजशास्त्री राबर्ट रेडफील्ड समाजशास्त्री ने प्रयुक्त किए थे |

लघु परम्पराओं के परस्परिक संपर्क के परिणामस्वरूप सम्पूर्ण देश में अनेक धार्मिक विचारधाराओं तथा पद्दतियों का जन्म हुआ | महान और लघु जैसे शब्द बीसवीं शताब्दी के समाजशास्त्री राबर्ट रेडफील्ड द्वारा एक कृषक समाज के सांस्कृतिक आचरणों का वर्णन करने के लिए मुद्रित किए गए थे |

समाजशास्त्री ने देखा कि किसान उन कर्मकाण्डों पर पद्दतियों का अनुकरण करते थे , जिनका समजा के प्रभुत्वशाली वर्ग जैसे पुरोहित और राजा द्वारा पालन किया जाता था | कृषक समुदाय अन्य लोकाचारों का भी पालन करते थे | महान और लघु दोनों की परम्पराओं में समय के साथ हुए पारस्परिक आदान-प्रदान के कारण परिवर्तन हुए |

Similar questions