Hindi, asked by kujursameer227, 10 months ago

TA
20.
संचार की प्रक्रिया जब बड़े पैमाने पर होती है तब उसे कहते हैं​

Answers

Answered by Aditya9181
0

Answer:

संचार की प्रक्रिया जब बड़े पैमाने पर होती हैं तब उसे ऊर्जा कहते हैं

Answered by roopa2000
0

Answer:

संचार की प्रक्रिया जब बड़े पैमाने पर होती हैं तब उसे ऊर्जा कहते हैं

Explanation:

संचार की प्रक्रिया जब बड़े पैमाने पर होती है तब उसे जनसंचार भी कहा जाता हैं।

जनसंचार

लोकसम्पर्क या जनसम्पर्क या जनसंचार (Mass communication) का अर्थ उन सभी साधनों के अध्ययन एवं विश्लेषण से है जो एक साथ बहुत बड़ी जनसंख्या के साथ संचार सम्बन्ध को  सुचारू रूप से स्थापित करने में सहायक साबित होते है.

जनसंचार के माध्यम

  • रेडियो,
  • सिनेमा,
  • समाचारपत्र,
  • किताबें

जनसंचार की विशेषताएं

जनसंचार की विभिन्न विशेषताएं जो इस प्रकार से है:

  • जनसंचार में सन्देश को बनाने वाला एक व्यक्ति न होकर एक समूह या ग्रुप का  संगठन होता है । जैसे एक समाचार का निर्माण सम्पादक, सहसम्पादक प्रिंटर, फोटोग्राफर आदि सबके सहयोग से मिलकर किया जाता  हैं ।
  • जनसंचार में सन्देश की विषय वस्तु का चुनाव  आम प्रापक को मद्देनजर रखकर  किया जाता है ।
  • जनसंचार में प्रापक समरूप न होकर मिश्रित है । यानि वे विभिन्न सामाजिक वर्ग के हैं उनकी संस्कृति, भाषा, रूचि आदि भिन्न या अलग  हैं ।
  • जनसंचार में प्रापक अपेक्षाकृत गुमनाम  या लापता है । संचारक सामान्यत: विशिष्ट व्यक्ति को जिससे वह बातचीत  कर रहा है नहीं जानता, हालांकि उसे प्रायः प्रापक की विशेषताओं के बारे में जानकारी मालूम होती है ।
  • प्रापक शारीरिक तौर पर संचारक से अलग  हैं ।
Similar questions