तिब्बत की जमीन किस में बटी है
Answers
¿ तिब्बत की जमीन किस में बंटी है ?
✎... तिब्बत में ज्यादातर जमीन जागीरदारों में बैठी हुई है और इन जागीरों का बहुत सा हिस्सा मठों (विहारों) के हाथ में है। हर एक जागीदार कुछ ना कुछ खेती खुद भी कराता है और इसके लिए वह मजदूरों का भी प्रबंध करता है। इस तरह तिब्बत में अधिकतर भूमि मठों के हाथ में है, जोकि जागीरदारों के स्वामित्व में होतें है। तिब्बत की ज्यादातर जागीरें मठों के स्वामित्व में ही हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
तिब्बत में डाँडे क्या है और उनकी विशेषताएँ लिखिए ल्हासा की ओर पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए
https://brainly.in/question/10877617
लेखक तिब्बत की किस सामाजिक व्यवस्था से प्रभावित था।
https://brainly.in/question/10392827
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○