Hindi, asked by someone1055, 11 months ago

तिब्बत मे डांडे सबसे खतरनाक जगह क्यो कहलाती थी?​

Answers

Answered by Sanam3152
11

Answer:

क्यूंकि वहा गुंडे मावली कहते थे उनसे सिर्फ गरीब ही बच पत्ते थे ( कुची कुची)बोलते थे ।

Answered by roopa2000
1

Answer:

तिब्बत में सबसे खतरनाक स्थान डाँडे है। सोलह सत्ररह हजार फीट ऊँचे स्थान होने कारण दूर तक कोई गाँव नही होता इसलिए डाकुओं का भय बना रहता है।

Explanation:

डांडे तिब्बत में सबसे खतरनाक जगह क्यों हैं?

तिब्बत में पहाड़ों के सीमान्त स्थलों को डांडे कहते हैं। यह सोलह-सत्रह हज़ार फ़ुट की उंचाई पर स्थित है। इनके चारों ओर निर्जन प्रदेश है।

  • यह सोलह सत्रह फीट की ऊंचाई पर स्थित है यहां हमेशा तिब्बती पुलिस घूमती रहती है यहां हमेशा यात्रियों को जान - माल का खतरा बना रहता है
  • डाँड़े तिब्बत का सबसे खतरनाक स्थान है, जो सोलह-सत्रह हज़ार फीट की ऊँचाई पर स्थित है। लेखक और उसके साथी को इसे पार करना था। यह स्थान निर्जन है, इसलिए यह छुपने की सबसे उपयुक्त जगह है.
  • डाडे़ तिब्बत में सबसे खतरे की जगहें मानी जाती हैं  हैं। सोलह-सत्ररह हज़ार फीट की। ऊँचाई होने की वजह से  उनके दोनों तरफ़ मीलों तक कोई गाँव-गिरान  नहीं होते। नदियों के मोड़ और पहाड़ों के कोनों के कारण बहुत दूर तक आबादी का नामो निशान नहीं होता
  • तिब्बत में डाँड़े डाकुओं के लिए सबसे सुरक्षित जगह मानी जाती हैं क्योंकि वहाँ ऊँचाई के कारण मीलों तक आबादी नहीं है और नदियों के मोड़ और पहाड़ों के कोनों के कारण दूर तक कोई  दिखाई नहीं देता। यहाँ पुलिस का नियंत्रण भी नहीं है इस वजह से  डाकुओं को कोई डर नहीं है।

अतः इसलिए तिब्बत में सबसे खतरनाक स्थान डाँडे है। सोलह सत्ररह हजार फीट ऊँचे स्थान होने कारण दूर तक कोई गाँव नही होता इसलिए डाकुओं का भय बना रहता है।

Similar questions