तिब्बत में खेती कौन करता था??
लहासा की ओर class 9
Answers
Uttar photo me h .........
तिब्बत में खेती कौन करता था?? (लहासा की ओर)
तिब्बत में खेती करने की अधिकतर जिम्मेदारी भिक्षुओं और जागीरदारों के हाथ में होती है। तिब्बत में खेती की जमीन छोटे-बड़े जागीरदारों में बंटी होती है। यह जागीर मठों के नियंत्रण में होती है। जागीर यानी मठ से हर जागीरदार कुछ ना कुछ खेती करता रहता है।
खेती करने के लिए भिक्षुओं को भेजा जाता है। यह भिक्षुक उस जागीर के आदमियों के लिए बेहद सम्मानीय होते हैं। यह भिक्षुक जागीरदारों के साथ मिलकर खेती को करते हैं। खेती का अधिकतर प्रबंध भिक्षुक और जागीरदारों के हाथ में ही होता है। तिब्बत में खेती करने के लिए आम किसान नहीं होते।
'लहासा की ओर' पाठ एक यात्रा वृतांत है, जिसमें लेखक राहुल सांकृत्यायन ने अपनी तिब्बत यात्रा का वर्णन किया है।
#SPJ3
——————————————————————————————————————
कुछ और जानें :
परित्यक्त चीनी किला किसे कहा गया है? वहाँ लेखक किसलिए गए थे?
https://brainly.in/question/17203131?msp_srt_exp=4
लेखक अपने मित्र सुमति के पास विलंब से क्यों पहुंचा ? विलंब से पहुंचने पर सुमति की क्या प्रतिक्रिया थी ?
https://brainly.in/question/19925143