तिब्बत में पहाड़ के किस सर्वोच्च स्थान को किससे और क्यों सजाया जाता है
Answers
✎... तिब्बत में डाँडे के स्थान सर्वोच्च स्थान होते थे, जो कि समुद्र तल से लगभग 17-18 हजार फीट ऊंचे हिमालय के हजारों श्वेत शिखर होते थे। टीले के आकार के ये ऊँचे स्थान नंगे पर्वत और निर्जन स्थान थे। यहाँ पर सर्वोच्च स्थान को डाँडे के देवता का स्थान माना जाता था। जिसे पत्थरों, जानवरों के सींगों, रंग-बिरंगे कपड़े की डंडियों आदि से सजाया जाता था। तिब्बत के वासी इस स्थान को अपनी श्रद्धा के अनुसार देवता का निवास मानते थे, इसीलिए उसे अच्छी तरह से सजाते थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
तिब्बत में डाँडे क्या है और उनकी विशेषताएँ लिखिए ल्हासा की ओर पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
https://brainly.in/question/10877617
लेखक तिब्बत की किस सामाजिक व्यवस्था से प्रभावित था
https://brainly.in/question/10392827
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
here is your answer