तिब्बत में सबसे खतरनाक जगह कौन सी है
Answers
➲ तिब्बत में सबसे खतरनाक जगह तिब्बत के डाँडे हैं।
⏩ तिब्बत में डाँडे उन जगहों को कहते हैं, जो बेहद ऊँचाई पर स्थित होती हैं। यह लगभग 17000 से 18000 फीट की ऊंचाई पर स्थित जगह होती हैं। इन जगहों के आसपास कोई आबादी नहीं होती है, ना ही कोई गांव बड़ा होता है निर्जन स्थान होते हैं। जहाँ पर डाकुओं-लुटेरों का भय बना रहता है, इसलिए अक्सर इन जगहों की यात्रा करते समय यात्रियों को इन डाकुओं-लुटेरों भय बना रहता है। ‘ल्हासा की ओर’ पाठ में लेखक राहुल सांकृत्यायन ने तिब्बत के डाँडों का जिक्र किया है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
लहासा और तिब्बत की भौगोलिक स्थिति की जानकारी देते हुए वहां के लोगों का रहन सहन, खान पान, वेशभूषा, भाषा, संस्कृति पर एक निबंध लिखिए।
https://brainly.in/question/17683637
लेखक तिब्बत की किस सामाजिक व्यवस्था से प्रभावित था
https://brainly.in/question/10392827
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○