तिब्बत में यात्रियों के लिए बहुत-सी तकलीफें भी हैं और कुछ आराम की बातें भी | वहाँ जाति-पाति , कुआ -
छूत का सवाल ही नहीं है और न औरतें पर्दा ही करती हैं । बहुत निम्न-श्रेणी के भिखमंगो को लोग चोरी के डर से घर के
भीतर नहीं आने देते ; नहीं तो आप घर के बिलकुल भीतर चले जा सकते हैं | चाहे आप बिनकुब अपरिचित हो, तब भी
घर की बहु या सासु को अपनी झोली में से चाय दे सकते हैं । वह आपके लिए उसे पका देगी । मक्खन और सोडा नमक दे
दी दीजिए , वह चाय चोंगी में कूटकर उसे दूध वाली चाय के रंग की बनाकर मिट्टी के टॉटीदार बर्तन में रखके आपको दे
देगी।
(क) तिब्बती समाज की सबसे बड़ी विशेषता क्या है?(2)
(ख) औरतों की स्थिति कैसी है तथा तिब्बती स्त्रियाँ अतिथि का सत्कार कैसे करती हैं?(2)
(ग) तिब्बती चाय में क्या-क्या डालते हैं?
(2)
Answers
Answer:
Explanation:
1.तिब्बत में यात्रियोंके लिए कुछ आराम की बातें हैं वहाँ जाति-पाति , कुआ -
छूत का सवाल ही नहीं है और न औरतें पर्दा ही करती हैं ।
2.औरतें पर्दा ही करती हैं बहुत निम्न-श्रेणी के भिखमंगो को लोग चोरी के डर से घर के
भीतर नहीं आने देते ; नहीं तो आप घर के बिलकुल भीतर चले जा सकते हैं | चाहे आप बिनकुब अपरिचित हो, तब भी
घर की बहु या सासु को अपनी झोली में से चाय दे सकते हैं ।
3.मक्खन और सोडा नमक चाय चोंगी में कूटकर उसे दूध वाली चाय
(क) तिब्बती समाज की सबसे बड़ी विशेषता क्या है?
उत्तर : तिब्बती समाज की मुख्य विशेषता यह है कि वहां पर जातिवाद और छुआछूत जैसी कुप्रथा ही नहीं है और ना ही वहां की औरतें पर्दा करती हैं।
(ख) औरतों की स्थिति कैसी है तथा तिब्बती स्त्रियाँ अतिथि का सत्कार कैसे करती हैं?
उत्तर : तिब्बत में औरतों की स्थिति बेहद अच्छी है वहां पर औरतों को पूरी आजादी है। उन पर पर्दा प्रथा जैसी कोई भी सामाजिक अनिवार्यता को थोपा नहीं गया है। वह पूरी तरह आजादी से रहती हैं।
(ग) तिब्बती चाय में क्या-क्या डालते हैं?
उत्तर : तिब्बती चाय में मक्खन और सोडा डालते हैं और चाय को चोगी में कूटकर मिट्टी के टोंटीदार बर्तन में रखते हैं।
#SPJ3
Learn more:
लेखक तिब्बत की किस सामाजिक व्यवस्था से प्रभावित था।
https://brainly.in/question/10392827
तिब्बत में सबसे खतरनाक जगह कौन सी है
https://brainly.in/question/24050446