Hindi, asked by konarshankar8, 9 months ago

तांबाकू सेबन के दुष्परिणाम​

Answers

Answered by Shubhgyanji
19

Answer:

भारत में प्रतिवर्ष  लाख लोगों की मृत्यु तंबाकू का सेवन करने होती हैं।

Explanation:

तंबाकू सिगरेट, बीड़ी, सिगार, हुक्का , तंबाकू चबाना, ई-सिगरेट उपयोग किए जाने वाला सबसे सामान्य प्रकार है।

तंबाकू चबाने से मुंह का कैंसर, खाने की नली, सांस की नली और जननांग का कैंसर होता है।  हृदय रोग जैसे ब्लड प्रेशर बढ़ना और हार्ट अटैक। सांस का रोग टीबी होने का खतरा भी चार गुना बढ़ जाता है।

सरकारी हो-हल्ले में भी,  तम्बाकू को जहर बताते।  

पता नहीं क्यों अब भी बच्चे,  गुटखा खाते नहीं अघाते।  

 वैसे बिलकुल सीधी-सच्ची,  बात तुम्हें अच्छी बतलाते।  

जो होते हैं अच्छे बच्चे,  तम्बाकू वे कभी न खाते

Similar questions