'तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम' विषय पर लगभग सौ शब्दों में निबंध लिखो।
Answers
Answer❀✿°᭄
अपने मित्र को पत्र लिख कर उससे पूछे कि लोक डाउन के दौरान उसने घर पर
अपना समय कैसे बिताया साथ ही आप अपने विषय में भी बताएं कि उस दौरान
आपने क्या-क्या किया
hope that u r helpful
please follow thank and brinlylist please
Answer:
तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। ... तंबाकू का किसी भी रूप में सेवन गंभीर बीमारियों को जन्म देता है। इससे रक्त में कोलेस्ट्रोल की मात्रा बढ़ जाती है साथ ही उच्च रक्तचाप की समस्या भी खड़ी हो जाती है। पैरों की नसों में थक्के की रुकावट आने का जोखिम अधिक होता है।
Explanation:
शरीर में किसी भी रूप में तम्बाकू पदार्थ का सेवा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक एवं जानलेवा होता हैं. परफैरोल तम्बाकू में पाया जाने वाला दूसरा सबसे घातक पदार्थ हैं. यह व्यक्ति की जीवन शक्ति को कम कर टीबी जैसी घातक बीमारियों की ओर ले जाता हैं. इस तत्व से दांत कमजोर होना, पीले पड़ना और मुहं से बदबू का आना शुरू हो जाता हैं|
I hope you like it the answer ☺️