'तू चली जाएगी तो मैं कैसे रहूँगी 'इस वाक्य से अरुणा का कौन सा गुण स्पष्ट होता है ?
Answers
Answered by
1
Answer:
l do not know this answer
Answered by
0
तू चली जाएगी तो मैं कैसे रहूँगी 'इस वाक्य से अरुणा का कौन सा गुण स्पष्ट होता है ?
तू चली जाएगी तो मैं कैसे रहूंगी। इस वाक्य से अरुणा का अपनी मित्र चित्रा के प्रति आत्मीयता और स्नेह से भरा गुण प्रकट होता है।
व्याख्या :
‘दो कलाकार’ कहानी में अरुणा और चित्रा दोनों पक्की सहेलियां थी, जो 6 साल से एक दूसरे के साथ रह रही थीं। चित्रा को अपने आगे के सपनों को पूरा करने के लिए विदेश जाना था जबकि अरुणा की शादी होने वाली थी। चित्रा ने जब कहा कि अगले बुधवार को मैं घर जाऊंगी और 1 सप्ताह बाद हिंदुस्तान की सीमा से बाहर पहुंच जाऊंगी तो अरुणा उससे कहा, सच कह रही है, तू चली जाएगी तो मैं कैसे रहूंगी। इसका कारण यह था कि दोनों में 6 साल से आत्मीयता से भरी दोस्ती हो गई थी।
Similar questions