Hindi, asked by dharmadevi63011, 3 months ago

तो छात्रों के बीच कराना महामारी पर चर्चा करते हुए संवाद लिखिए​

Answers

Answered by rajendrachandra7149
2

Answer:कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या क्या सावधानियां रख, इस विषय में 2 छात्रों के बीच संवाद

अशोक -: रमन क्या बात है इतनी भय अभी क्यों दिख रहे हो ?

रमन -: मुझे कोरोना का भय सता रहा है। हर पल डर लगा रहता है कि यह मुझे ना हो जाए।

अशोक -: क्यों इसमें डरने वाली क्या बात है? क्या तुम नहीं जानते कि इससे कैसे बचा जा सकता है।

रमन -: कुछ बातें तो जानता हूं लेकिन फिर भी काफी बातों से अनभिज्ञ हूं। क्या तुम इस बारे में मेरी कोई सहायता कर सकते हो?

अशोक -: हाँ हाँ क्यों नही। इतना तो तुम जानते ही हो कि हमें बार-बार हाथ धोते रहना है एवं स्वच्छता बनाए रखना है। इसके अतिरिक्त अनावश्यक ही अपने मुँह, नाक व आंखों को छूने से बचना है।

रमन -: और बाहर से सामान लाए जाने पर उसे अच्छी तरह से धोकर ही प्रयोग करना है। इसके अलावा और क्या कर सकते हैं ?

अशोक -: यदि किसी व्यक्ति को खासी जुखाम बुखार हो रहा हो तो ,ऐसे व्यक्ति से कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखनी है। और यदि तुम्हें खांसी जुखाम बुखार हो तो हमेशा टिशू पेपर का रखे व उपरांत किसी ढक्कन दार कूड़ेदान में फेंक दो और मुंह में मास्क लगाकर रखो और और मास्क को उतारे तो तुरंत साबुन में धोकर धूप में सुखा लें। पशुओं से भी दूरी बनाकर रखे चाहे वह पालतू हो या जंगली। बस इतना ही करना है और घबराना बिल्कुल नहीं है।

रमन -: धन्यवाद, तुमने मेरी परेशानी दूर कर दी है। अब मैं काफी तनाव रहित अनुभव कर रहा हूँ। धन्यवाद

Similar questions