Science, asked by chimmi7033, 1 year ago

तूफान एवं चक्रवात क्यों आते है?

Answers

Answered by Student213
0

हमने अक्सर देखा है कि बदलते मौसम के साथ आंधी और तूफान दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रो में आते रहते हैं। पर उनमें से सभी आंधी और तूफान एक जैसे नहीं होते। उनमें से कुछ छोटे होते है जो छोटे से इलाके को प्रभावित करते हैं वही कुछ तूफान बड़े होते हैं जो कई हजार किलोमीटर वाले क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लेते हैं और इससे जान-माल का बहुत नुकसान होता है। हम सभी जानते है कि जब हवा तेज चलती है, तो उसे हम आमतौर पर आंधी या तूफान कहते हैं लेकिन जो तूफान समुद्र में उठती है उसे चक्रवात कहते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि ये तूफान एवं चक्रवात क्यों आते हैं? इसका कारण है किसी स्थान पर वायु दाब के अचानक कम हो जाने से वहाँ पर अधिक वायु दाब वाले स्थान से वायु आने की संभावना हो जाती है। आने वाली वायु की गति अधिक होने पर आंधी, तूफ़ान और चक्रवात आते हैं।

Answered by sehaj0001
2
जब नमी से भरी हुई ढेर-सी गर्म हवा तेज़ी से ऊपर की ओर उठती है तब तूफ़ान आते हैं।

तुमने तूफ़ान की शुरुआत से पहले हवा को तेज़ होते हुए देखा होगा। जब बादल को बड़े होते जाते हैं और गहरे होते हुए आसमान में अँधेरा छाने लगता है। ये तूफ़ान के लक्षण हैं।

Similar questions