Hindi, asked by veersinghamroha, 5 hours ago

तिगरी समाधि गिरी कहां स्थित है लहासा की और पाठ के आधार पर बताइए​

Answers

Answered by bhatiamona
3

तिङरी-समाधि-गिरी कहां स्थित है ल्हासा की ओर  पाठ के आधार पर बताइए​

तिङरी-समाधि-गिरी पहाड़ों से घिरा एक टापू था | टापू के सामने छोटी सी पहाड़ी थी , उसे वहाँ पर तिङरी-समाधि-गिरी थी |

ल्हासा की ओर पाठ में राहुल जी ने अपनी पहली तिब्बत यात्रा का वर्णन किया है | उस समय भारतीयों को तिब्बत यात्रा की अनुमति नहीं थी , इसलिए उन्होंने यह यात्रा भिखमंगो के वेश में की थी |

तिब्बत एक पहाड़ी प्रदेश है जिस कारण यहाँ बर्फ़ पड़ती है | इसकी सीमा हिमालय पर्वत से शुरू होती है | भीटे तिब्बत में पहाड़ बिलकुल नंगे थे , ना वहां बर्फ़ की सफेदी थी, ना ही किसी तरह की हरियाली थी | उतर की तेरफ तो बहुत ही काम पहाड़िया और बर्फ़ वाली चोटियाँ दिखाई पड़ती थी |

Similar questions