Hindi, asked by rajameshram85227, 11 months ago

ती है। चावल
• वास्तविक मू
"बल अरि का ले काले कुंतल, बिकराल ढाल ढाले
निकले।
बैरी-बर छीने बरछीने, बैरी भाले भा ले निकले।।"
उक्त पक्ति में कौन-सा अलंकार हैं ?
है, पेंसिल
तिशत वा
प्रतिशत
O श्लेष अलंकार
O अनुप्रास अलंकार
O रूपक अलंकार
O यमक अलंकार
150​

Answers

Answered by Utkarshasingh
0

Answer:

yam Alankar

Explanation:

Hamare Pran Yamraj hi Lete Hain isiliye Ye Unka Naam yam Alankar

Answered by bhatiamona
0

बल अरि का ले काले कुंतल, बिकराल ढाल ढाले  निकले।

बैरी-बर छीने बरछीने, बैरी भाले भा ले निकले।।

उक्त पक्ति में  अनुप्रास अलंकार है |

अनुप्रास अलंकार

अनुप्रास अलंकार का अर्थ है, जब किसी काव्य को सुंदर बनाने के लिए किसी वर्ण की बार-बार आवृति होती   है,   वह अनुप्रास अलंकार कहलाता है। किसी विशेष वर्ण की आवृति से वाक्य सुनने में सुंदर लगता है। इस अलंकार में किसी वर्ण या व्यंजन की एक बार या अनेक वणों या व्यंजनों की अनेक धार आवृत्ति होती है।

जब किसी काव्य में कोई वर्ण अनेक बार प्रयोग में लाया जाए या फिर कोई शब्द की आवृत्ति बार-बार हो और उसका अर्थ समान ही हो तो वहां पर अनुप्रास अलंकार होता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14378434

तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु

छाये  पंक्ति में कौन सा रस है|

Similar questions