Hindi, asked by pandeyaklesh386, 3 months ago

तू हिमालय नहीं , तूने गंगा जमुना।
तू त्रिवेणी नहीं , तूने रामेश्वरम
तू महाशिव है अमर कल्पना
देश |मेरे लिए तू परम वंदना ।
मैंघ करते नमन , सिंधु गोदावरी ।
है कराती युगो से तुझे आसमान
(1) प्रस्तुत कविता का शीर्षक क्या है ?
(2) परम वंदन कौन है?
(3) कविता का अर्थ लिखिए?
(ख)
>​

Answers

Answered by bhatiamona
3

तू हिमालय नहीं , तूने गंगा जमुना।

तू त्रिवेणी नहीं , तूने रामेश्वरम

तू महाशिव है अमर कल्पना

देश |मेरे लिए तू परम वंदना ।

मैंघ करते नमन , सिंधु गोदावरी ।

है कराती युगो से तुझे आसमान

(1) प्रस्तुत कविता का शीर्षक क्या है ?

उत्तर : कविता की पंक्तियाँ अपठित काव्यांश-बोध से ली गई है | प्रस्तुत कविता का शीर्षक है, भारत देश की महानता  |

(2) परम वंदन कौन है?

उत्तर : भारत देश मेरे लिए परम वंदन है , भारत ने सदा सृष्टि के परम तत्व की खोज की है।  

(3) कविता का अर्थ लिखिए?

उत्तर : कविता में कवि कहते है कि भारत देश मेरे लिए ‘महाशील की अमर कल्पना है। भारत देश मेरे लिए परम वंदन है | भारत मेंकरुणा, प्रेम, दया, शांति जैसे महान आचरण वाले धर्मात्मा है , इनके कारण भारत चरित्र उज्ज्वल बना हुआ है।

Similar questions