Science, asked by preethi1384, 11 months ago

टिहरी बाँध परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(क) पंजाब
(ख) गुजरात
(ग) उत्तराखण्ड
(घ) मध्य प्रदेश

Answers

Answered by dikshaverma4you
2

टिहरी बाँध उत्तराखंड राज्य में स्थित है।

  • टिहरी बाँध भागीरथी नदी पर बनाया गया है।

  • यह बाँध २६०.५ मीटर ऊँचा है। यह दुनिया का पाँचवा सबसे ऊँचा बाँध है।

  • टिहरी बाँध स्वामी रामतीर्थ सागर बाँध के नाम से भी जाना जाता है।

  • इस बाँध का उपयोग सिंचाई एवं बिजली पैदा करने के लिए किया जाता है।

  • यह बाँध २४०० मेगावॉट विद्युत उत्पादन करता है।

  • यह बाँध २७०००० क्षेत्र की सिंचाई करता है।

  • यह बाँध प्रतिदिन कई राज्य जैसे की उत्तर प्रदेश, दिल्ली, एवं उत्तराखंड को पीने का पानी भी उपलब्ध कराता है।

Similar questions