Hindi, asked by challa4739, 10 months ago

तेज़ हवाओं के कारण कभी-कभी उन नाविकों के कपड़े उड़/खो जाते थे। मान लो, ऐसा ही एक मोज़ा तुम्हें अपनी कहानी सुनाना चाहता है। वह क्या-क्या बातें बताएगा, कल्पना से उसकी कहानी पूरी करो-मैं एक मोज़ा हूँ। वैसे तो मैं हमेशा अपने भाई के साथ रहता हूँ।………………………………………………………….………………………………………………………….………………………………………………………….………………………………………………………….………………………………………………………….

Answers

Answered by nikitasingh79
0

एक मोज़ा अपनी कहानी सुनाना चाहता है। वह निम्न बातें बताएगा, जो एक कहानी के रूप में निम्न प्रकार से हैं :  

 

मैं एक मोज़ा हूँ। वैसे तो मैं हमेशा अपने भाई के साथ रहता हूँ। जब लोग मुझे अपने पैरों से उतारते हैं तो या तो जूते के अंदर डाल देते हैं यहां फिर फर्श पर फेंक देते हैं। बहुत सारे लोग कई दिनों तक मुझे बिना धोए ही पहनते रहते हैं। जब मुझ में से बदबू आने लगती है तब लोग मुझे धोते हैं। लोग कमुझे सुखाते समय इस बात का ध्यान रखते हैं कि मैं अपने भाई के साथ ही रहूं पर कभी-कभी मैं अपने भाई से अलग हो जाता हूं।  

जब मैं गंदा और फट जाता हूं तो लोग मुझे मेरे भाई से अलग करके मुझे झाड़ू पूछे के काम में लाते हैं। फिर मुझे कूड़े के ढेर में फेंक देते हैं।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न‌:  

(क) सागर यात्रा में नौका को सँभालने के लिए हर समय एक व्यक्ति की ज़रूरत थी। क्यों?

https://brainly.in/question/11373639

 

(ख) वे लोग समुद्र की यात्रा कर रहे थे। समुद्र यात्रा में | भी उन्हें पानी की समस्या क्यों हुई?

https://brainly.in/question/11373645

Answered by Anonymous
0

Answer:

उत्तर : मैं एक मोज़ा हूँ। वैसे तो मैं हमेशा अपने भाई के साथ रहता हूँ। अक्सर लोग मुझे पहन कर जब उतारते हैं तो जूते में डाल देते हैं फिर पहन लेते हैं। लेकिन जब मैं बिल्कुल ही खराब व बदबूदार हो जाता हूँ तो धो दिया जाता हूँ। धोकर सुखाते समय ध्यान रखा जाता है कि मैं अपने भाई के साथ ही रहूँ। एक दिन इसी तरह मुझे धोने के लिए मशीन में डाला गया। धुल तो गया पर बाहर नहीं निकल पाया। मेरा भाई मुझसे बिछड़ कर बाहर सूखने चला गया। मैं परेशान हो गया, अब मेरा क्या होगा, मेरे भाई का क्या होगा? तभी 1 घंटे बाद मालकिन ने मशीन साफ़ की तो मुझे पाया और बड़बड़ाती हुई मुझे भी सुखाने चली गई। तब तक मेरा भाई सूखकर अन्दर आ चुका था। मैं सूखता रहा परन्तु किसी ने नहीं उठाया। 2 दिन बाद किसी ने मुझे उठाया और झाड़ने के काम में लगा दिया। और फिर गंदा होने पर कूड़े के ढेर में डाल दिया गया। मैं अपने भाई से अलग हो गया और आँसू बहाता कूड़े के ढेर में पड़ा हूँ।

Similar questions