Hindi, asked by arvindkumarkiroriwal, 3 months ago

तेज चलने वाली गाड़ी) हमेशा जल्दी पहुॅंचती है वाक्य में रेखांकित पदबंध है| *
(i) क्रिया पदबंध
(ii) विशेषण पदबंध
(iii) संज्ञा पदबंध
(iv) सर्वनाम पद​

Answers

Answered by kabisimadgp
1

Answer:

भई तुम्हीं सबकोइ अनदेखा करो रार हे

Answered by helpingprince
1

Answer:

विशेषण पदबंध

Explanation:

तेज चलने वाली गाड़ी प्रायः देर से पहुँचती है।

पदबंध ▬ “तेज चलने वाली”

पदबंध का भेद ▬ विशेषण पदबंध

व्याख्या:

किसी वाक्य में संज्ञा की विशेषता बताने वाला पद समूह ‘विशेषण पदबंध’ कहलाता है।

पदबंध किसी वाक्य में पदो का एक समूह होता है, जो एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करता है।

किसी शब्द का एक अर्थ होता है और उसी अर्थ को एक से अधिक पद एक समूह में मिलकर दर्शाते हो तो वह समूह वाले पदों को ‘पदबंध’ कहते हैं। यह पदबंध एक व्याकरण के पाँच इकाईयों के रूप में हो सकते हैं...

संज्ञा पदबंध

सर्वनाम पदबंध

विशेषण पदबंध

क्रिया-विशेषण पदबंध

क्रिया पदबंध

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

Similar questions