तेज दौड़ती हुई गाड़ी ने बच्चे को टक्कर मारी रेखांकित किए गए शब्दों के padhbabdh
Answers
तेज दौड़ती हुई गाड़ी ने बच्चे को टक्कर मारी। इस वाक्य पदबंध और उसका भेद इस प्रकार होगा....
पदबंध ➲ तेज दौड़ती हुई गाड़ी
पदबंध का भेद ➲ संज्ञा पदबंध
✎... ‘तेज दौड़ती हुई गाड़ी’ इस वाक्य में संज्ञा पदबंध है, ‘तेज दौड़ती हुई गाड़ी’ में ‘गाड़ी’ संज्ञा शब्द का प्रयोग किया गया है, इसलिए यह एक संज्ञा पदबंध है। किसी वाक्य में संज्ञा पदबंध वो पदबंध होता है, जो किसी वाक्य में किसी संज्ञा की विशेषता प्रकट करता है, और उस पदबंध में संज्ञा शब्द का प्रयोग किया गया हो। संज्ञा के बिना वो शब्द विशेषण पदबंध बन जायेगा।
किसी शब्द का एक अर्थ होता है और उसी अर्थ को एक से अधिक पद एक समूह में मिलकर दर्शाते हो तो वह समूह वाले पदों को ‘पदबंध’ कहते हैं। यह पदबंध एक व्याकरण के पाँच इकाईयों के रूप में हो सकते हैं...
• संज्ञा पदबंध
• सर्वनाम पदबंध
• विशेषण पदबंध
• क्रिया-विशेषण पदबंध
• क्रिया पदबंध
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
पड़ोस में रहने वाला भावेश मेरा मित्र है। रेखांकित पदबंध का भेद है-
क.संज्ञा पदबंध ख-क्रियाविशेषण पदबंध
ग-क्रिया पदबंध घ-विशेषण पदबंध
https://brainly.in/question/30104639
सुनीता परिश्रमी और होशियार लड़की है - इस वाक्य में पदबंध छाँटिए।
https://brainly.in/question/24357740
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○