Hindi, asked by 200519, 9 months ago

ताजगी mein nukta lagayo

Answers

Answered by yogichaudhary
3

Answer:

⏩⏩⏩ताज़गी❤☺⏪⏪⏪..............

Answered by jayathakur3939
0

ताजगी में नुक्ता लगाओ :-

ताजगी में नुक्ता लगाने पर नया शब्द होगा ( ताज़गी )

नुक़्ता की परिभाषा  :-

मूल रूप से 'नुक़्ता' अरबी भाषा का शब्द है और इसका मतलब 'बिंदु' होता है। साधारण हिन्दी-उर्दू में इसका अर्थ 'बिंदु' ही होता है।

नुक़्ता देवनागरी, गुरमुखी और अन्य ब्राह्मी परिवार की लिपियों में किसी व्यंजन अक्षर के नीचे लगाए जाने वाले बिंदु को कहते हैं। इस से उस अक्षर का उच्चारण परिवर्तित होकर किसी अन्य व्यंजन का हो जाता है।

जैसे -

'ज' के नीचे नुक्ता लगाने से 'ज़' बन जाता है और 'ड' के नीचे नुक्ता लगाने से 'ड़' बन जाता है।

नुक़्ते ऐसे व्यंजनों को बनाने के लिए प्रयोग होते हैं, जो पहले से मूल लिपि में न हों, जैसे कि 'ढ़' मूल देवनागरी वर्णमाला में नहीं था और न ही यह संस्कृत में पाया जाता है।

Similar questions