Hindi, asked by 8292saksham, 3 months ago

तेजगति से गाड़ी चलाने पर रोकी गई गाड़ी के वाहन चालक और ट्रैफिक पुलिस के बीच संवाद लिखिए |​

Answers

Answered by shishir303
1

तेजगति से गाड़ी चलाने पर रोकी गई गाड़ी के वाहन चालक और ट्रैफिक पुलिस के बीच संवाद

ट्रैफिक पुलिस : रुको रुको, गाड़ी साइड में खड़ी करो।

वाहन चालक : साहब मैं जरा जल्दी में था। मुझे देर हो रही थी।

ट्रैफिक पुलिस : जल्दी सबको रहती है, पकड़े जाने पर सब यही बोलते हैं, लेकिन गाड़ी की गति निर्धारित है। उसी के अनुसार वाहन चलाना पड़ेगा।

वाहन चालक : साहब मुझे देर हो रही थी, इसलिए गाड़ी तेज चलानी पड़ी।

ट्रैफिक पुलिस : अगर देर हो रही थी तो समय से पहले निकलना चाहिए था।

वाहन चालक : साहब गलती हो गई।

ट्रैफिक पुलिस : आप सब लोग गाड़ी तेज गति से चलाएंगे तो दुर्घटनाएं होने का खतरा होता है, इससे केवल आपकी जान माल को नुकसान होगा। आप को समझना चाहिए।

वाहन चालक : मैं समझता हूँ।

ट्रैफिक पुलिस : ठीक है, मैं आपको 1000 के चालान की रसीद देता हूँ। आप उसे भर दो और अभी गाड़ी तेज चलाना नहीं तो दोबारा पकड़े जाने पर दुगुना चालान कटेगा।

वाहनचालक : ठीक है साहब, ऐसी गलती कभी नहीं होगी।

Similar questions