Hindi, asked by rajanChaurasiya914, 7 months ago

ताजमहल पर एक अनुच्छेद लिखिए​

Answers

Answered by krishnanshi3950
0

Answer:

ताजमहल भारत के गौरव का प्रतीक बन चुका है । इसे संसार के सात आधुनिक आश्चर्यों में स्थान प्राप्त है । हर भारतवासी के मन में एक बार ताजमहल देखने की इच्छा जरूर होती है । भारत आनेवाला हर विदेशी ताजमहल देखे बना अपनी यात्रा अधूरी समझता है । ताजमहल का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहाँ ने किया था । शाहजहाँ अपनी बेगम मुमताज से बहुत प्रेम करता था । मुमताज की मृत्यु होने पर उसके मकबरे के स्थान पर शाहजहाँ ने एक भव्य इमारत का निर्माण करया । इस इसरत का नाम ताजमहल रखा गया । ताजमहल मकराने से लाए गए सफेद संगमरमर से निर्मित है । यह उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में यमुना नदी के तट पर स्थित है । इसे बनाने में लगभग बीस हजार मजदूरों ने बीस वर्ष तक दिन-रात काम किया । ताजमहल आज भी उन मजदूरों एवं कारीगरों के परिश्रम का साक्षी बना शान से खड़ा है । इसकी चमक धूमिल न हो, पाए इसके लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा विशेष उपाय किए गए हैं । ताजमहल की रक्षा में आम लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है

Similar questions