Hindi, asked by dharachauhan5555, 7 months ago

तू जननी मन की अति भोरी, इनके कहे पतियायो ।
जीय तेरे कछु भेद उपजि है, जानी परायो जायो।
1) जननी किसने किससे कहा है?
2) जननी ने किन लोगों की किस बात पर विश्वास कर लिया है ?
3)
4)
उनके वास्तविक माता पिता कौन थे?
5) मैया का क्रोध कैसे शांत हुआ?​

Answers

Answered by vidhika009
2

Answer:

1. श्री कृष्णा अपनी माता को जननी कह रहे है।

4 वासुदेव जी एवं देवकी मैया।

Answered by franktheruler
0

पद्यां के आधार पर प्रश्नों के उत्तर :

  • 1) श्री कृष्ण ने माता यशोदा को जननी कहा है।

  • 2) जननी ने छोटे बालकों जो कृष्ण के सखा है , पर विश्वास कर लिया है जो यह शिकायत लेकर माता यशोदा के पास आए है कि उनके कान्हा ने हमारा माखन चुरा कर खा लिया है।

  • 4) श्री कृष्ण के वास्तविक माता पिता देवकी तथा वासुदेव है।

  • 5) श्री कृष्ण की बातों से मैया का क्रोध शांत हुआ कृष्ण मैया से कहते है कि तू भोली है , इनकी बातों में अा गई। तेरे दिन में जरूर कोई भेद है जो मुझे पराया समझ रही है।

  • यह पद्यांश सूरदास जी ने दोहे से लिया गया है। यहां सूरदास जी उस प्रसंग का वर्णन कर रहे है जब माता यशोदा उनसे पूछती है कि तुमने माखन क्यों चुराया है? तब श्री कृष्ण कहते है की ये मेरे सखा मुझसे बैर रखते है । मै छिता बालक हूं। मेरे हाथ छींक तक कैसे पहुंच सकते है ?
  • अपनी बातों से श्री कृष्ण मैया को मना लेते है।

#SPJ3

Similar questions