Hindi, asked by soniswati0202, 3 months ago

तेजस्वीन आपका मित्र है और उसने नेशनल स्तर पर ऊँची कूद मे स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है, उसे बधाई देते हुए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by trishawath
5

Answer:

पांचाल निवास’

203, बिसौली, बदायूँ,

दिनांक : 18.10.2015

प्रिय मित्र अतुल,

सप्रेम नमस्कार ।

आपका पत्र मुझे कल ही प्राप्त हुआ है । यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई कि नौकरी हेतु आपका चयन ‘हिंदुस्तान लिवर लिमिटेड’ में हो गया है । नि:संदेह ‘हिंदुस्तान लिवर लिमिटेड’ एक प्रतिष्ठित व्यापारिक संस्था है जिसमें भविष्य में पदोन्नति की संभावनाएँ बहुत हैं ।

मेरे माता-पिता भी तुम्हारी इस सफलता पर अति प्रसन्न हैं । प्रारंभ से ही एक प्रतिष्ठित संस्थान में कार्य करने से अच्छा वेतन व अन्य सुविधाएँ तो प्राप्त होती ही हैं साथ ही सीखने के लिए उत्कृष्ट वातावरण भी प्राप्त होता है ।

Explanation:

hope it's help for you..

Similar questions