टॉकिंग फ्री स्कूलों के स्थापना के पीछे कौन से विचार थे वियतनाम के औपनिवेशिक विचारों लिहाज के उदाहरण दीजिए
Answers
Answered by
4
Answer:
पश्चिमी ढंग की शिक्षा देने के लिए 1907 में टोंकिन फ़्री स्कूल खोला गया। इस शिक्षा में विज्ञान, स्वच्छता और फ़्रांसीसी भाषा की कक्षाएँ शामिल थीं। ये कक्षाएँ शाम को लगती थीं और उनके लिए अलग से फीस ली जाती थी। इस स्कूल की नज़र में 'आधुनिक' के क्या मायने थे इससे उस समय की सोच को अच्छी तरह से समझा जा सकता है।
औपनिवेशिक विचारों के अनुसार पश्चिमी विचारों की शिक्षा प्राप्त कर लेना ही काफ़ी नहीं था बल्कि आधुनिक बनने के लिए वियतनामियों को पश्चिम के लोगों जैसा दिखना भी पड़ेगा।
मसलन, बच्चों को छोटे-छोटे बाल रखने की सलाह दी जाती है। वियतनामियों के लिए यह अपनी पहचान को पूरी तरह बदल डालने वाली बात थी। वे तो पारम्परिक रूप से ही बल रखते थे।
Similar questions