Hindi, asked by herenzangel, 1 year ago

(ताकि) का पद परिचय लिखिए। ​

Answers

Answered by shobha1211983
32

vyadhikaran samicchya bodhak avyay

Answered by bhatiamona
20

(ताकि) का पद परिचय

ताकि का पद-परिचय

ताकि = व्याधिकरण समुच्चय बोधक

Explanation:

कोई भी शब्द स्वतंत्र रूप से शब्द होता है, लेकिन जब वह किसी वाक्य में प्रयोग में लाया जाता है, तो वह एक पद बन जाता है, और फिर उसका एक परिचय होता है।

सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार उन पदों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं।

किसी पद के निम्नलिखित परिचय हो सकते हैं...

  • संज्ञा का पद-परिचय
  • सर्वनाम का पद परिचय
  • लिंग के भेद
  • क्रिया का पद-परिचय
  • क्रिया-विशेषण का पद परिचय
  • विशेषण का पद-परिचय
  • कर्ताकारक, कर्मकारक या क्रिया से संबंध
  • संबंधबोधक
  • समुच्यबोधक
  • विस्मयबोधक
Similar questions