Hindi, asked by as8194234, 2 months ago

टीकाकरण( वैक्सीन) के लाभ व फायदे के चर्चा करते हुए दो मित्रों के बीच हुए संवाद को लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
5

टीकाकरण( वैक्सीन) के लाभ व फायदे के चर्चा करते हुए दो मित्रों के बीच हुए संवाद

मित्र 1 : मोहन तुमने वैक्सीन लगवा ली क्या ?

मित्र 2 : नहीं , मैंने अभी नहीं लगवाई और तुमने ?

मित्र 1 : हाँ , मैं लगवा ली |

मित्र 2 : अच्छा किया , तुमने लगवा ली , मैंने पंजीकरण कर लिया है | अब बुकिंग करके लगवा लूँगा |

मित्र 1 : हाँ , जल्दी लगवा लेना , यह बहुत जरूरी है |

मित्र 2 : हाँ , इसको लगाने से हमारी जान को वायरस से खतरा नहीं होगा |

मित्र 1 : हाँ , सही कहा , बहुत से लोग लगवाना नहीं चाहते है ?

मित्र 2 :  बहुत से लोग डर रहे है , इसे लगाने के लिए ?

मित्र 1 : लोग भी क्या करें , बहुत सी झूठी अफवाएं फैली हुई है , इसको लेकर इसलिए |

मित्र 2 : जब सरकार लगा रही है , हम सब को लगाना चाहिए , इससे हमारे शरीर को इस वायरस से लड़ने के लिए ताकत मिलेगी |

मित्र 1 : मैंने तो गाँव में , परिवार में सबको लगाने की सलाह दी है |

मित्र 2 : बहुत अच्छा किया , तुमने सबको इसके फायदें के बारे में बता कर |

Similar questions