Hindi, asked by aparnavishwakarma173, 6 months ago

टैक्स को बीमारी के रूप में देखने का क्या आशय हैं

Answers

Answered by sukulsodi7
5

Answer:

टैक्स को बीमारी के रूप मे इसलिए देखा जा रहा है कि टैक्स पीडित को उससे छुटकारा नहीं मिल सकता है । टैक्स जिन पर लगा रहता है वह उनकी आय का प्रमाण है फिर टैक्स देने वाले को इंकार नहीं करना चाहिए । टैक्स बीमारी नहीं आवश्यकता है ।

Answered by Banjeet1141
0

Answer:

प्रसंग रूपी बीमारी के बारे में अवगत करा रहे हैं ।

Explanation:

लेखक इस गद्यांश के माध्यम से टैक्स व्याख्या - लेखक परसाई जी कहते हैं कि मनुष्य जैसे को बहुत सी बीमारियाँ होते हुए प्राय : देखा जाता है , निमोनिया , कालरा , कैंसर आदि और इन बीमारियों से लोग मरते भी हैं । किन्तु इनसे अलग टैक्स की बीमारी है जो बड़ी अजीब है और इसी से वे मर रहे हैं अर्थात् परेशान है

            वैसे तो वे पूरी तरह से स्वस्थ और खुशहाल है । तो फिर यह कैसी बीमारी है जिसमें लोगों को आनंद आता है , यह बीमारी लोगों को अच्छी लगती है , शायद इसलिए क्योंकि इस बीमारी में लोग समाज में आर्थिक दृष्टि से ऊँचा स्थान प्राप्त कर लेते हैं । यही कारण है कि इस बीमारी से लोग परेशान होकर भी स्वस्थ और तगड़े हो जाते हैं

Read here more about tax.

https://brainly.in/question/5203028

https://brainly.in/question/13476197

Similar questions