टैक्स को बीमारी के रूप में देखने का क्या आशय हैं
Answers
Answer:
टैक्स को बीमारी के रूप मे इसलिए देखा जा रहा है कि टैक्स पीडित को उससे छुटकारा नहीं मिल सकता है । टैक्स जिन पर लगा रहता है वह उनकी आय का प्रमाण है फिर टैक्स देने वाले को इंकार नहीं करना चाहिए । टैक्स बीमारी नहीं आवश्यकता है ।
Answer:
प्रसंग रूपी बीमारी के बारे में अवगत करा रहे हैं ।
Explanation:
लेखक इस गद्यांश के माध्यम से टैक्स व्याख्या - लेखक परसाई जी कहते हैं कि मनुष्य जैसे को बहुत सी बीमारियाँ होते हुए प्राय : देखा जाता है , निमोनिया , कालरा , कैंसर आदि और इन बीमारियों से लोग मरते भी हैं । किन्तु इनसे अलग टैक्स की बीमारी है जो बड़ी अजीब है और इसी से वे मर रहे हैं अर्थात् परेशान है ।
वैसे तो वे पूरी तरह से स्वस्थ और खुशहाल है । तो फिर यह कैसी बीमारी है जिसमें लोगों को आनंद आता है , यह बीमारी लोगों को अच्छी लगती है , शायद इसलिए क्योंकि इस बीमारी में लोग समाज में आर्थिक दृष्टि से ऊँचा स्थान प्राप्त कर लेते हैं । यही कारण है कि इस बीमारी से लोग परेशान होकर भी स्वस्थ और तगड़े हो जाते हैं
Read here more about tax.
https://brainly.in/question/5203028
https://brainly.in/question/13476197