Hindi, asked by artigupta1150, 8 months ago

तुकांत शब्द किसे कहते हैं
कृपा कर इसका उत्तर दे जल्दी मुझे बहुत जरूरी है ​

Answers

Answered by Aparanasherma
8

तुकांत

जब किसी किसी पद्य या कविता की पंक्ति का आखिरी अक्षर की मात्रा सभी पंक्तियों में समान होती है तो उसे तुकांत कहते हैं जैसे

सोहतहे चंदवा सिर मोर को , तैसिही सुंदर पाग कसी है |

Answered by vikasbarman272
0

तुकांत शब्द की परिभाषा : ऐसे शब्द जिनकी अंतिम वर्ण में समान वर्ण की आवृत्ति होती है और जिनमें एक समान लय होता है उन्हें तुकांत शब्द कहते हैं l

  • तुकांत शब्दों का प्रयोग कविताओं में किया जाता है कविताओं में तुकांत शब्दों के प्रयोग से उनकी शोभा बढ़ जाती है और वह पाठक को पढ़ने में भी मजेदार लगती है l
  • तुकांत शब्दों के प्रयोग से कविता एक लय में बंध जाती है l जो पढ़ने में रोचक लगता है l
  • तुकांत शब्द के उदाहरण : राजा-बाजा, इन दोनों शब्दों में एक समान ध्वनि सुनाई दे रही है और इन के अंत में जा शब्द जुड़ा हुआ है इसलिए यह दोनों तुकांत शब्द होंगे l
  • अन्य उदाहरण : मटका- लटका, कैसा – जैसा, नीला – पीला इत्यादि l

For more questions

https://brainly.in/question/47216709

https://brainly.in/question/16545709

#SPJ3

Similar questions