Hindi, asked by Boy1819, 5 months ago

टिकट-अलबम का शौक रखने के राजप्पा और नागराजन के तरीके में क्या फ़र्क है? तुम अपने शौक के लिए कौन-सा तरीका अपनाओगे?​

Answers

Answered by Anonymous
16

उत्तर:- मधुमक्खी विभिन्न फूलों से रस इकट्ठा करती है ,उसी प्रकार राजप्पा ने भी विभिन्न स्थानों और व्यक्तियों से टिकट इकट्ठा कर अपना अलबम तैयार किया और नागराजन को उसके मामा ने बना-बनाया अलबम भेज दिया था।

मैं अपना शौक पूरा करने के लिए राजप्पा का तरीका अपनाना चाहूँगा क्योंकि अपनी मेहनत से प्राप्त की हुई वस्तु का गर्व और आनंद अलग ही होता है।

Answered by jintyhazarika861
4

Answer:

मधुमक्खी विभिन्न फूलों से डर इकट्ठा करती है उसी प्रकार राजपा ने भी विभिन्न अस्थाना और व्यक्तियों से टिकट इकट्ठा कर अपनी एल्बम तैयार किया है लेकिन नागराजन के तरवा उसके मामा ने बनाओ बनाई थी दुआ कर दिया था

Similar questions