Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

टिकटों की तरह ही बच्चे और बड़े दूसरी चीज़ें भी जमा करते हैं। सिक्के उनमें से एक हैं। क्या तुम कुछ अन्य चीज़ों के बारे में सोच सकते हो जिन्हें जमा किया जा सकता है? उनके नाम लिखो।
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘टिकट अलबम’

Answers

Answered by nikitasingh79
40
‘टिकट अलबम’ ‘सुंदरा रामस्वामी ‘ द्वारा रचित श्रेष्ठ कहानी है। लेखक ने इस कहानी में बच्चों के मन में एक दूसरे के प्रति उपेक्षा तथा पश्चाताप के भाव को बहुत अच्छे ढंग से चित्रित किया है।

उत्तर:- टिकटों और सिक्कों की तरह सूखे फूल, चाबी के गुच्छे ,कांच की गोलियां, रंगीन पत्थर ,पुराने समय की चीजें, पंख, चम्मच, खिलौने, पुस्तकें, पेंसिल, सीप, रबड़ आदि चीजें इकट्ठी की जा सकती हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by kirtigoyal2010
5

Explanation:

सूखे फूल कांच की गलियां रंगीन पत्थर 5 से 1 किलो ने पुराने समय की चीजें इत्यादि कटिंग करके रख सकते हैं

Similar questions