तोलिए एकांकी के माध्यम से लेखक किस आडंबर और खोखले पन को विभक्त किया है
Answers
तौलिये एकांकी उपेन्द्रनाथ अश्क Tauliye by Upendra Nath Ashk तौलिए एकांकी तौलिये उपेन्द्रनाथ अश्क का एक सामाजिक पारिवारिक एकांकी है .आजकल के बदलते हुए सामाजिक मूल्यों के युग में घरेलू जीवन की छोटी - छोटी बातें भी बहुत महत्वपूर्ण होती है .मध्यवर्ग के परिवार में उच्च वर्ग के संस्कारों से अनेक ऐसी समस्याओं उत्पन्न हो जाती है ,जिसमें अनजाने ही पारिवारिक सुख शान्ति नष्ट हो जाती है .कभी कभी ये संस्कार मन ने इतने गहरे पैठ जाते हैं कि चाह कर भी मनुष्य उनमें सुधार नहीं कर पाता .इस एकांकी में ऐसी ही साधारण समस्या को लेकर पारिवारिक जीवन की झांकी प्रस्तुत की गयी है .पति पत्नी की वैचारिक विषमता और भिन्न भिन्न जीवन दृष्टिकोण को लेकर नाटककार ने एक नाटकीय कथा की सृष्टि की है .शिष्टाचार और स्वच्छता की सनक रखने वाला व्यक्ति जिंदगी को पूरी तरह जी नहीं पाता ,यही इस एकांकी का कथ्य है .