टेलीफोन की खराबी की शीकायत करते हुए नवभारत टाइम्स के संपादक को पत्र लिखे
Answers
Explanation:
टेलीफोन सब डिवीजनल आफीसर को टेलीफोन सेवा अक्सर अव्यवस्थित रहने की शिकायत लिखो।
Telephone seva avyavasthit rahne ka shikayat patra
सेवा में,
सब डिवीजनल आॅफिसर टेलीफोन,
इलाहाबाद।
विषयः- टेलीफोन के अक्सर खराब रहने की शिकायत
आदरणीय महोदय,
सादर निवेदन है कि मम्फोर्ड गंज क्षेत्र में टेलीफोन गड़बड़ी की शिकायत रोजमर्रा जीवन की समस्या बन गयी है। क्षेत्र के अनेकानेक टेलीफोन मृत पड़े हैं। जब वे काम करते हैं, तो अक्सर गलत नम्बर जुड़ जाते हैं।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि व्यक्तिगत दिलचस्पी लेकर मामले को देखें और उपभोक्ताओं को
असुविधा से बचाने के लिए उनकी सही सेवा के लिए आवश्यक पग उठाने की कृपा करें। ताकि लोगों को राहत मिल सके।
दिनांक: 15.02.– विनीतः
अतुल अन्जान
33/3, बैंक स्ट्रीट,
मम्फोर्ड गंज,
इलाहाबाद।