Hindi, asked by parth2122, 10 months ago

- टेलीफोन की खराबी के विषय में क्षेत्राधिकारी को शिकायत पत्र।​

Answers

Answered by MahakChoudhary
11

सेवा में,

सब डिवीजनल आॅफिसर टेलीफोन,

इलाहाबाद।

विषयः- टेलीफोन के अक्सर खराब रहने की शिकायत

आदरणीय महोदय,

सादर निवेदन है कि मम्फोर्ड गंज क्षेत्र में टेलीफोन गड़बड़ी की शिकायत रोजमर्रा जीवन की समस्या बन गयी है। क्षेत्र के अनेकानेक टेलीफोन मृत पड़े हैं। जब वे काम करते हैं, तो अक्सर गलत नम्बर जुड़ जाते हैं।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि व्यक्तिगत दिलचस्पी लेकर मामले को देखें और उपभोक्ताओं को असुविधा से बचाने के लिए उनकी सही सेवा के लिए आवश्यक पग उठाने की कृपा करें। ताकि लोगों को राहत मिल सके।

दिनांक: 15.02.– विनीतः

अतुल अन्जान

33/3, बैंक स्ट्रीट,

मम्फोर्ड गंज,

इलाहाबाद। please follow me and mark as brainliest

Answered by AkshatB2007
12

Answer:

दिल्ली।

विषय : टेलीफोन ठीक कराने के संबंध में

महोदय,

निवेदन है कि मेरा टेलीफोन नं. ………. पिछले कई दिनों से खराब है। कई बार लाइनमैन से इस संबंध में अनुरोध कर चुका हूँ परंतु अभी तक कोई कार्यवाही। नहीं हुई। अतः आपसे प्रार्थना है कि अति शीघ्र मेरा टेलीफोन ठीक कराने हेतु उचित आदेश जारी करें। सधन्यवाद।

16 जनवरी, 2012

भवदीय

किशन स्वरूप

मंगोलपुरी, दिल्ली

Hope this will help you

please MARK ME AS A BRAINLIEST

please. ...................

Similar questions