'टोली' का बहुवचन पट्यानिए । ।
Answers
Answered by
2
Answer:
टोलीया
Explanation:
i hope this is right
Answered by
1
टोली का बहुवचन है टोलियां।
- जब बहुत लोग एक साथ होते है तो उसे टोली कहते हैं।
- टोली का वाक्य प्रयोग :
- फागुन महीने में होली की तैयारियां चल रही थी। छोटे बच्चे पिचकारी। व गुब्बारे खरीद रहे थे ।बड़े लोग गुलाल व रंग खरीद रहे थे। जिस दिन होली थी, उस दिन सभी बच्चो ने अपनी अपनी पिचकारियो को रंग वाले पानी से भरा व एक दूसरे पर डालने लगे। युवा लड़के टोली बनाकर एक मुहल्ले से दूसरे मुहल्ले रंग बिखराते जा रहे थे व सबको रंग लगाकर होली मुबारक बोल रहे थे।
- वचन : वे शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम के संख्या में एक या अनेक होने की जानकारी देते है।
- वचन के प्रकार :
- एकवचन : वे शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम के संख्या में एक होने की जानकारी देते है , उन्हें एकवचन कहा जाता है। उदाहरण रस्सी, लड़की, कुर्सी,बतख , अंडा , कमीज़ आदि।
- बहुवचन या अनेकवचन : वे शब्द जो संज्ञा ता सर्वनाम के संख्या में एक से अधिक होने की जानकारी देते है , बहुवचन कहलाते है। उदाहरण कुर्सियां, दरवाजे, लड़के, बकरियां आदि।
#SPJ3
Similar questions