Hindi, asked by craftidea2245, 3 months ago

टीला किसे कहा गया है प्रेमचंद ने उस पर जूता क्यों आजमाया .
give correct answer​

Answers

Answered by bhatiamona
1

टीला किसे कहा गया है प्रेमचंद ने उस पर जूता क्यों आजमाया ?

उत्तर : यह प्रश्न ‘प्रेमचंद के फटे जूते’ कहानी से लिया गया है | कहानी लेखक हरिशंकर परसाई द्वारा लिखी गई है।

कहानी में टीला शब्द का अर्थ मनुष्य के जीवन में आने वाली मुसीबतों के लिए प्रयोग किया गया है | मुसीबतों में जूता इसलिए आजमाया है ताकि जीवन और रास्ते में आने वाली मुसीबतों को हटाया जा सके | वह रास्ते में आने वाली हर मुसीबत को अपने जूते से हटा सके , यदि इस सफर में उसके जूते फट जाते है तो उसे इस बात को कोई दुःख नहीं होना चाहिए |

Similar questions