Accountancy, asked by gopalkashyap102006, 7 months ago

ते लिमिटेड ने ₹20 वाले 10000 समता अंशु को ₹22 प्रति अंश पर निगृमित किया जो कि निम्न प्रकार देय थे आवेदन पर 3 का आवंटन पर 8 रुपए प्रीमियम सहित प्रथम याचना पर 6 रुपए, द्वितीय एवं अंतिम याचना पर ₹5। प्रथम याचना की गई एवं एक अंश धारी जिसके पास 400 अंश थे, को छोड़कर सभी अंश धारी याचित राशि का भुगतान कर दिया। इन 400 अशों का जिन पर प्रथम याचना राशि अदत्त थी संचालक मंडल द्वारा हरण कर दिया गया इन अंशो में 300 अंशों को तत्पश्चात ₹15 प्रति अंश पूर्णदत्त पर ₹13 की दर से पुनर्निगमित कर दिया गया और इस प्रकार दे राशि प्राप्त हो गई। कंपनी के खाते बनाइए​

Answers

Answered by ed226430
1

उत्तर:

कंपनी खाते बनाएँ

स्पष्टीकरण:

तो मैं अनुमान लगा रहा हूं:

• एसेट खाते।

• देयता खाते।

• मालिक के इक्विटी खाते।

• परिचालन राजस्व खाते।

• ऑपरेटिंग व्यय खाते।

• गैर-ऑपरेटिंग राजस्व और व्यय, लाभ, और नुकसान।

Answered by aartipahuja80
0

Answer:

companies journal entries

Similar questions