Hindi, asked by Elite11, 5 months ago

टीलों से समझौता भी हो जाता है। यहाँ ‘टीलों’ का क्या अर्थ है? ‘प्रेमचंद के फटे जूते’ पाठ के आधार पर बताइए

(a)टीलों का अर्थ- बड़ी-बड़ी चट्टानें हैं।

(b)टीला पठार की तरह ऊँची भूमि को कहते हैं।
(c)यहाँ टीलों का अर्थ उन रूढ़ियों से है, जिनके कारण हमारा समाज आज भी अंधकारग्रस्त है।
(d)टीला मार्ग में आने वाले¨ पत्थर को कहा गया है।

Correct answer will be marked as Brainliest.​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ (c) यहाँ टीलों का अर्थ उन रूढ़ियों से है, जिनके कारण हमारा समाज आज भी अंधकारग्रस्त है।

स्पष्टीकरण ⦂

✎... टीलों से समझौता भी हो जाता है। यहाँ टीलों का अर्थ हमारे समाज में फैली हुई उन रूढ़ियों से है, जिनके बंधन में हमारा समाज आज भी जकड़ा हुआ है।

‘प्रेमचंद के फटे जूते’ पाठ के आधार पर कहे तो लेखक ने टीलों का संदर्भ उन्हीं रूढ़ियों के लिए दिया है। जिनके कारण बहुत से व्यक्ति उन रूढ़ियों को तोड़ नहीं पाते।

लेखक हरिशंकर परसाई ने प्रेमचंद के लिए भी यही कहा कि रहे उन्होंने समाज की उन बाधा रूपी रूढ़ियों से समझौता नहीं किया।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Answered by saiambulkar2012
0

Answer:

(c)यहाँ टीलों का अर्थ उन रूढ़ियों से है, जिनके कारण हमारा समाज आज भी अंधकारग्रस्त है।

Explanation:

Similar questions