Hindi, asked by bk5229208, 1 year ago

(१) टेलीविजन के लिए समाचार वाचन की विशेषताएँ लिखिए।​

Answers

Answered by avnishk1
25

Answer:

टेलीविजन पर समाचार पढ़ने के लिए हमारे पास कुशलता होनी चाहिए। सबसे पहले हमारे अंदर हिम्मत होनी चाहिए जिससे हम बिना घबराए समाचार पढ़ सकें।जो व्यक्ति टेलीविजन पर समाचार पढ़ता है उसकी वाणी बिल्कुल साफ और स्पष्ट होती है। वह बोलने में लड़खड़ाता नहीं है।समाचार पढ़ने के वक्त वह वक्ता बिना किसी रुकावट के धारा प्रवाह बोलता है। समाचार पढ़ते वक्त उस शब्दों कि शुद्धता तथा उच्चारण पर भी ध्यान रखना होता है।समाचार पढ़ते वक़्त उसकी पूरी जानकारी उसे रहती है तथा उसके चेहरे पर हिम्मत झलकती है।

Similar questions