टेलीविजन में क्या कमियां होती है
Answers
Explanation:
nahi pata sorry
follow me
Explanation:
समय की बर्बादी Spoil The Time
जैसे कि हमने आपको बताया कि टेलिविज़न समय बिताने का एक बेहतरीन उपकरण है पर अगर टेलीविज़न देखना आदत बन जाए तो यह आपका महत्वपूर्ण समय भी बर्बाद कर सकता है।
ना सिर्फ बड़े बल्कि बच्चे भी टेलीविज़न की लत का शिकार बन जाते हैं जिसके कारण वह अपने पढ़ाई के समय पर भी टीवी देखने लगते हैं जिससे उनके शिक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए टेलीविज़न देखने का एक निर्धारित समय तय किया जाना चाहिए जिसके कारण यह आपकी आदत ना बन सके।
आंखों के लिए बुरा Not Good For Eyes
भले ही आपके घर पर पुराने जमाने का टेलीविज़न हो या आधुनिक युग का टेलीविज़न, ज्यादा देखने पर आँखो पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। एक ही वस्तु पर ज़्यादा ध्यान से देखने पर आँखो पर दबाव पड़ता है।
कई शोधकर्ताओं ने पाया है कि लंबे समय तक टेलीविज़न देखने से आंखे खराब भी हो सकती हैं इसलिए टेलीविज़न देखने का भी एक निर्धारित समय होना चाहिए। सभी लोगों को टेलीविज़न को एकदम पास बैठ कर नहीं देखना चाहिए। किसी भी टेलीविज़न को देखने की सही दूरी कम से कम टेक्नोलॉजी बढ़ते होती है।
बच्चों के लिए सभी प्रोग्राम सही नहीं Some Shows Are Not Good For Childrens
टेलीविज़न जितना बच्चों के लिए अच्छा, उतना ही ज्यादा खतरनाक भी है। कुछ ऐसे टेलीविज़न शो होते हैं जो बच्चों के मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव डालते हैं। कुछ ऐसे +18 TV चैनल या शो, कुछ क्राइम से जुड़े शो या कुछ ऐसे विज्ञापन जो बच्चों के लिए बिलकुल सही नहीं है खुले आम टीवी पर चल रहे हैं।हमें यह समझना होगा कि टेलीविज़न पर क्या बच्चों के लिए सही है और क्या बुरा क्योंकि इससे बच्चों का व्यवहार बदल सकता है और उनके मन पर बहुत ही बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है। इसीलिए आजकल बहुत सारे टेलीविज़न या सेट टॉप बॉक्स पर चैनल लॉक की सुविधा दी गई है जिसमें अगर आप चाहें तो कुछ ऐसे चैनल्स को लॉक कर सकते हैं जो बच्चों के देखने के लिए सही नहीं हैं।
. स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव Health Problems
टेलीविज़न जरूरत से ज्यादा देखने पर कई प्रकार के बुरे प्रभाव शरीर पर पड़ते हैं। जैसे की हम पहले एक बता चुके हैं ज्यादा नज़दीक से टेलीविज़न देखने से आँखो पर दवाब पड़ता है और आँखें कमजोर हो जाते हैं। कुछ लोग टेलीविज़न के आदी हो जाते हैं जिसके कारण वह अपने खाने, पीने और सोने का समय भी भूल जाते हैं। ऐसे में अनिद्रा, अपचन, और कई प्रकार के मस्तिष्क से जुड़ी बीमारियाँ होने का खतरा रहता है।
कुछ लोग टीवी देखते हुए खाना खाते हैं जिसके कारण वह जरुरत से ज्यादा खा लेते हैं और वही उनके मोटापे का कारण बनता है। कई देर तक एक ही मुद्रा में बैठने से भी हायपरटेंशन या ह्रदय रोग होने का खतरा रहता है।
परिवार को समय ना देना No Time for Family
जैसे की हम आपको बता चुके हैं टेलीविज़न परिवार के साथ समय बिताने का एक बेहतरीन ज़रिया है, परंतु कुछ ऐसे लोग होते हैं जो टेलीविज़न देखने में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि उनके पास अपने परिवार के लिए समय होता ही नहीं है।
यह वह लोग होते हैं जिन पर टेलीविज़न पूरी तरीके से हावी हो चुका होता है ऐसे लोगों को टेलीविज़न के लगभग सभी प्रकार के नुकसान झेलने पड़ते हैं चाहे वह स्वास्थ्य से जुड़े हो या फिर कोई अन्य।