टेलीविज़न पर गाने सुनने की अपेक्षा रेडियो पर गाना सुनना क्यों ज्यादा सुकून देता है?
Answers
Answered by
5
✍️ टेलीविजन पर गाने सुनने की अपेक्षा रेडियो पर गाना सुनना ज्यादा सुकून देता है।
इसकी वजह यह है कि :-
✍️ हम रेडियो पर सिर्फ आवाज़ सुनते हैं जिससे कि हम आसानी से अपने मन उस गाने चित्रण कर सकें।
✍️ रेडियो पर सुनने से जो चित्र हमारे मन में उभरता है वह हमसे जुड़ा होता है।
✍️ किन्तु टेलीविज़न पर हम उस गाने चित्र उस नायक और नायिका का देखते है।
✍️ यह ज्यादातर फिल्मी होता है जिसका प्रत्यक्ष से कोई लेना देना नहीं है।
✍️ परन्तु रेडियो वाला गाना का चित्र हम अपने ज़िन्दगी के पलों को जोड़कर देखते हैं।
✍️ इससे हमारा ध्यान भी नहीं भटकता और चित्त शांत रहता है।
Answered by
3
✍️ टेलीविजन पर गाने सुनने की अपेक्षा रेडियो पर गाना सुनना ज्यादा सुकून देता है।
इसकी वजह यह है कि :-
✍️ हम रेडियो पर सिर्फ आवाज़ सुनते हैं जिससे कि हम आसानी से अपने मन उस गाने चित्रण कर सकें।
✍️ रेडियो पर सुनने से जो चित्र हमारे मन में उभरता है वह हमसे जुड़ा होता है।
✍️ किन्तु टेलीविज़न पर हम उस गाने चित्र उस नायक और नायिका का देखते है।
✍️ यह ज्यादातर फिल्मी होता है जिसका प्रत्यक्ष से कोई लेना देना नहीं है।
✍️ परन्तु रेडियो वाला गाना का चित्र हम अपने ज़िन्दगी के पलों को जोड़कर देखते हैं।
✍️ इससे हमारा ध्यान भी नहीं भटकता और चित्त शांत रहता है।
Anonymous:
if u will ever leave this app
Similar questions