Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

टीलियामुरा कस्बे में लेखक का परिचय किन दो प्रमुख हस्तियों से हुआ? समाज कल्याण के कार्यों में उनका क्या योगदान था?

Answers

Answered by nikitasingh79
15

उत्तर :

टीलियामुरा कस्बे में लेखक का परिचय प्रसिद्ध लोक गायक हेमंतकुमार जमातिया तथा मंजू ऋषिदास से हुआ। हेमंत कुमार जमातिया को सन १९९६ में संगीत नाटक एकेडमी द्वारा पुरस्कृत भी किया जा चुका है। वे पहले पीपुल्स लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन के कार्यकर्ता थे, अब वे त्रिपुरा के जिला परिषद के सदस्य थे। वे अपने गीतों के द्वारा अपने क्षेत्र की खुशहाली और शांति को व्यक्त करते थे।


मंजू ऋषि दास टीलियामुरा शहर के वार्ड नंबर ३ का प्रतिनिधित्व करने वाली आकर्षक महिला थी। वह रेडियो कलाकार होने के साथ-साथ सामाजिक कार्य में विशेष रूचि लेती थी। वे अपने वार्ड के लिए स्वच्छ पेयजल जुटाने के लिए प्रयासरत थी।उन्होंने अपने वार्ड में नल का पानी पहुंचाने और मुख्य गलियों में ईट बिछाने का काम करवाने के लिए नगर पंचायत को तैयार कर लिया था। अनपढ़ होने पर भी वे अपने वार्ड की उन्नति और खुशहाली के लिए हमेशा कोशिश करती थी।‌


आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Answered by SweetCandy10
6

Answer:-

टीलियामुरा कस्बे में लेखक का परिचय प्रसिद्ध लोक गायक हेमंतकुमार जमातिया तथा मंजू ऋषिदास से हुआ। हेमंत कुमार जमातिया को सन १९९६ में संगीत नाटक एकेडमी द्वारा पुरस्कृत भी किया जा चुका है। वे पहले पीपुल्स लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन के कार्यकर्ता थे, अब वे त्रिपुरा के जिला परिषद के सदस्य थे। वे अपने गीतों के द्वारा अपने क्षेत्र की खुशहाली और शांति को व्यक्त करते थे।

मंजू ऋषि दास टीलियामुरा शहर के वार्ड नंबर ३ का प्रतिनिधित्व करने वाली आकर्षक महिला थी। वह रेडियो कलाकार होने के साथ-साथ सामाजिक कार्य में विशेष रूचि लेती थी। वे अपने वार्ड के लिए स्वच्छ पेयजल जुटाने के लिए प्रयासरत थी।उन्होंने अपने वार्ड में नल का पानी पहुंचाने और मुख्य गलियों में ईट बिछाने का काम करवाने के लिए नगर पंचायत को तैयार कर लिया था। अनपढ़ होने पर भी वे अपने वार्ड की उन्नति और खुशहाली के लिए हमेशा कोशिश करती थी।‌

Hope it's help You❤️

Similar questions