Business Studies, asked by nbaghel010, 6 months ago

टेलर एवं फेयोल के प्रबंध के सिध्दांतों में अंतर स्पष्ट कीजिए कोई चार व्यवसाय अध्ययन। विषय

Answers

Answered by aayushthakur3105
0

संपादित करें

वैज्ञानिक प्रबन्धन के जनक टेलर

फ्रेडरिक विंस्लो टेलर (Frederick Winslow Taylor) (२० मार्च १८५६ - २१ मार्च १९१५) को वैज्ञानिक प्रबन्धन का जनक माना जाता है। वे एफ डल्यू टेलर के नाम से अधिक प्रसिद्ध हैं। वे अमेरिका के मेकैनिकल इंजिनीयर थे जिन्होने औद्योगिक दक्षता (industrial efficiency) में सुधार का विधिवत अध्ययन किया। वे कुछ प्रथम प्रबन्धन-सलाहकारों में से एक थे।

it is of Henry fayol

हेनरी फेयोल (Henri Fayol ; 29 जुलाई 1841 – 19 नवम्बर 1925) फ्रांस के खनन इंजीनियर तथा प्रबन्ध-सिद्धान्तकार थे। उन्होने व्यवसाय प्रशासन का सामान्य सिद्धान्त विकसित किया जिसका 20वीं सदी के प्रारम्भ में व्यापक प्रभाव था। फेयोल एवं उनके सहकर्मियों ने इस सिद्धान्त का विकास वैज्ञानिक प्रबन्धन के सिद्धान्त के विकास से स्वतंत्र रूप से एवं लगभग उसी काल में किया। प्रबन्धन के आधुनिक संकल्पना के विकास में सबसे प्रभावी योगदान करने वालों में फेयोल का नाम अग्रणी है।

फेयॉल के अनुसार प्रबंध के कार्य हैं--

हेनरी फेयोल

योजना-निर्माण (Planning), संगठन-निर्माण (Organizing), आदेश देना (Commanding), समन्वय करना (Co-ordinating), नियंत्रण करना (Controlling)।

किसी औद्योगिक संस्थान की क्रियाओं को इस प्रकार विभक्त किया जा सकता है-

तकनीकी, वाणिज्यिक, वित्तीय सुरक्षा, लेखांकन एवं प्रबंधन।

उसने यह भी सुझाव दिया कि एक प्रबंधक में यह गुण होने चाहिएः

शारीरिक, नैतिक शिक्षा, ज्ञान, एवं अनुभव।

फेयॉल ने 14 सिद्धांतों को सूचीबद्ध किया-

कार्य विभाजन (Division of work), अधिकार एवं उत्तरदायित्व (Authority & Responsibility), अनुशासन, आदेश की एकता (Unity of command), निर्देश की एकता (Unity of direction), व्यक्तिगत हितों का सामान्य हितों के पक्ष में समर्पण, कर्मचारियों का प्रतिफल (Remuneration), केन्द्रीकरण एवं विकेन्द्रीकरण, सोपान शृंखला (scaler chain), व्यवस्था (order), समता (equity), कर्मचारियों के कार्यकाल (tenure) में स्थिरता, पहल क्षमता initiative) एवं सहयोग की भावना (Esprit de corps)।

Similar questions