Hindi, asked by kachhwarahul077, 7 months ago

टेलर के माध्यम का केंद्र बिंदु क्या था​

Answers

Answered by shivshantsngh80093
1

Explanation:

टेलर का अध्ययन केन्द्र श्रमिक था, जबकि फेयोल का अध्ययन केन्द्र प्रबंध था। टेलर के सिद्धान्त वैज्ञानिक प्रबंध के सिद्धान्त थे, जबकि फेयोल के सिद्धान्त प्रशासन के सिद्धान्त माने जाते थे। टेलर का प्रयोग बिन्दु कारखाना था जबकि फेयोल का प्रयोग बिन्दु प्रशासन था।

Answered by tiny777
1

Answer:

इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक दक्षता, विशेष रूप से श्रम उत्पादकता में सुधार कर रहा है। यह प्रबंधन के लिए प्रक्रियाओं की इंजीनियरिंग में विज्ञान को लागू करने के शुरुआती प्रयासों में से एक था। वैज्ञानिक प्रबंधन को कभी-कभी अपने संस्थापक, फ्रेडरिक विंसलो टेलर के बाद टेलरवाद के रूप में जाना जाता है।

Explanation:

Hope It Helps!!!

आशा करता हूँ की ये काम करेगा!!!

Similar questions