Hindi, asked by UnknownCrasher5523, 11 months ago

तुलसी इह संसार में भाँति-भाँति के लोग।
सबसों हिल मिल चलिए, नदी-नाव संजोग।
- Meaning

Answers

Answered by arpittiwar9876
7

Answer:

अर्थात यह कहना है कि तुलसी इस संसार में कई प्रकार के लोग आपको मिलेंगे लेख सबसे मिल जुल कर चलिए जैसे नदी एवं नाव का में मिलाप होता है

Answered by BeingMyself
1

भावार्थ :-

तुलसीदास जी इस दोहे में "मिल जुलकर" रहने से क्या लाभ हैं, इसके बारे में हमे बता रहे हैं। इस दुनिया मे तरह-तरह के लोग रहते हैं, यानी हर तरह के स्वभाव और व्यवहार वाले लोग रहते हैं, आप हर किसी से अच्छे से मिलिए और बात करिए । जिस प्रकार नाव नदी से मित्रता कर आसानी से उसे पार कर लेती हैं, वैसे ही अपने अच्छे व्यवहार से आप भी इस भव सागर को पार कर लेंगे ।

Similar questions