Environmental Sciences, asked by sahilsunani0, 1 month ago

'तुलसी' की खेती का वर्णन निम्न बिन्दुओं में कीजिए :
(अ) वानस्पतिक नाम
(ब) कुल
(स) औषधीय महत्व (कोई दो)
(द) किस्में (कोई दो)
(इ) कीट (कोई एक)
(फ) रोग (कोई एक)​

Answers

Answered by ankit2007chauhan
0

तुलसी - (ऑसीमम सैक्टम) एक द्विबीजपत्री तथा शाकीय, औषधीय पौधा है। तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है और लोग इसे अपने घर के आँगन या दरवाजे पर या बाग में लगाते हैं।[1] भारतीय संस्कृति के चिर पुरातन ग्रंथ वेदों में भी तुलसी के गुणों एवं उसकी उपयोगिता का वर्णन मिलता है।[2] इसके अतिरिक्त ऐलोपैथी, होमियोपैथी और यूनानी दवाओं में भी तुलसी का किसी न किसी रूप में प्रयोग किया जाता है।[3]

तुलसी

Ocimum tenuiflorum2.jpg

Explanation:

भारतीय संस्कृति में तुलसी को पूजनीय माना जाता है, धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ तुलसी औषधीय गुणों से भी भरपूर है। आयुर्वेद में तो तुलसी को उसके औषधीय गुणों के कारण विशेष महत्व दिया गया है। तुलसी ऐसी औषधि है जो ज्यादातर बीमारियों में काम आती है। इसका उपयोग सर्दी-जुकाम, खॉसी, दंत रोग और श्वास सम्बंधी रोग के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है।

I think so it WILL help this answer.

Similar questions